मेरे साथी ....जिन्होंने मेरी रचनाओं को प्रोत्साहित किया ...धन्यवाद

शुभ-भ्रमण

नमस्कार! आपका स्वागत है यहाँ इस ब्लॉग पर..... आपके आने से मेरा ब्लॉग धन्य हो गया| आप ने रचनाएँ पढ़ी तो रचनाएँ भी धन्य हो गयी| आप इन रचनाओं पर जो भी मत देंगे वो आपका अपना है, मै स्वागत करती हूँ आपके विचारों का बिना किसी छेड़-खानी के!

शुभ-भ्रमण

23 अप्रैल 2013

तुझे पाया बेवफ़ा

जब भी पाया तुझको

कर गया चाक ज़िगर
तेरा साया बेवफ़ा

दिल है नादान सनम
तुझ पर आया बेवफ़ा

हम तो तेरे ही बने
तू पराया बेवफ़ा

तोड़ी सब कसमें क्यों
या ख़ुदाया बेवफ़ा
                                                                                       ...गीतिका 'वेदिका'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विचार है डोरी जैसे और ब्लॉग है रथ
टीप करिये कुछ इस तरह कि खुले सत-पथ