मेरे साथी ....जिन्होंने मेरी रचनाओं को प्रोत्साहित किया ...धन्यवाद

शुभ-भ्रमण

नमस्कार! आपका स्वागत है यहाँ इस ब्लॉग पर..... आपके आने से मेरा ब्लॉग धन्य हो गया| आप ने रचनाएँ पढ़ी तो रचनाएँ भी धन्य हो गयी| आप इन रचनाओं पर जो भी मत देंगे वो आपका अपना है, मै स्वागत करती हूँ आपके विचारों का बिना किसी छेड़-खानी के!

शुभ-भ्रमण

29 जुल॰ 2010

विरहा औ वियोग का उर खोह है...!

दूर तुमसे बस तुम्हारी जोह है
पास तेरे हूँ तो उहा-पोह है

क्यों नही मिलता कोई निर्णय सही
क्यों हमेशा  है मुझे पीड़ा वही
क्यों तो लगता है कि यह तुमको नही
जिस तरह का हाँ मुझे  बिछोह है
पास हूँ तेरे तो उहा-पोह है...!

कौन है मुझको कि देता ताड़ना
क्या  बताऊँ क्या कि दिल का फाड़ना
किस तरह सहूँ विरह प्रताड़ना
विरहा औ वियोग का उर खोह है 
पास हूँ तेरे तो उहा-पोह है...!

2 टिप्‍पणियां:

  1. वेदिकाजी! बहुत ही सजग और जीवन रस से भरपूर रचनाएँ हैं आपकी ,इसके अलावा आप एक पशुप्रेमी भी हैं और भारतीय संस्कृति को बहुत अच्छे से संजो कर रखा है आपने ! आपका प्रोफाइल देखकर अच्छा लगा ! ऐसे ही लिखती रहिये ! और हाँ वक्त मिले तो मेरे ब्लॉग पर भी पधारने का कष्ट करें ! शुभकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  2. क्यों नही मिलता कोई निर्णय सही
    क्यों हमेशा है मुझे पीड़ा वही . bahut sundar.

    जवाब देंहटाएं

विचार है डोरी जैसे और ब्लॉग है रथ
टीप करिये कुछ इस तरह कि खुले सत-पथ